MP : विधानसभा में COngress के अमर्यादित रवैये पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताई नाराजगी
बीते सोमवार को विधानसभा में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था। राज्यपाल के भाषण की भी अवमानना की थी उसका भी बहिष्कार किया था। वहीं आज बजट भाषण के दौरान एक तरफ वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा बजट पढ़ रहे थे वहीं दूसरी दूसरी तरफ आसंदी के पास कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया और लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार किया। सब इसी बीच लोकसभा स्पीकर ओम विरला ने कांग्रेस के अमर्यादित रवैये को लेकर नाराजगी जताई है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताई चिंता
सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस ने अमर्यादित रवैया अपनाया था। बता दें ओम बिरला मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा संसदीय उत्कृष्टता पुरुस्कार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहीं उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में हुई अमर्यादित तरीके को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से सदन को न चलने देना, तख्तियां लेकर नारेबाजी करना ये हमारे लोकतंत्र की मर्यादा नहीं है। हमारा संवैधानिक दायित्व होता है कि राज्यपाल के अभिभाषण को गरिमा से सुनें। महामहिम की गरिमा होती है, सम्मान होता है। लेकिन जिस तरीके से महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध,गतिरोध हो रहा है ये लोकतंत्र के लिये चिन्ता का विषय है।