MP : एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण कर PM मोदी ने की Indore की जमकर तारीफ
इंदौर में आज एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज इंदौर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता, मन में आता है नागरिक कर्तव्य। जितने अच्छे इंदौर के लोग होते हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने इंदौर को भी बना दिया है।
इंदौर की जमकर तारीफ
पीएम मोदी बोले कि जितने अच्छे इंदौर के लोग होते हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने अपने शहर को बनाया है। इंदौर के सिर्फ सेंव ही अच्छे नहीं हैं, यहाँ के लोग शहर को स्वच्छ रखना जानते हैं। इंदौर के लोग जब बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे, तो उन्हें देवी अहिल्याबाई के दर्शन करने का अवसर भी मिलेगा। गीले कचरे से ईंधन बनाने का इन्दौरवासियों का प्रयास अद्भुत है। पशुधन से गोबरधन, गोबरधन से स्वच्छ ईंधन और ईंधन से ऊर्जाधन। इस कड़ी से जीवनधन निर्मित होता है। यह अभियान भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषणरहित बनाने और क्लीन इनर्जी बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
देवी अहिल्याबाई को किया याद
इंदौर का नाम आते ही परम श्रद्धेय देवी अहिल्याबाई जी, महेश्वर और उनके सेवा भाव का स्मरण होता है। समय के साथ इंदौर बदला, लेकिन अहिल्या बाई जी की प्रेरणा खोने नहीं दी, अब उसकी पहचान देवी अहिल्याबाई के साथ स्वच्छता के लिए भी हो रही है।
PM मोदी ने की सीएम शिवराज की तारीफ
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का और उनकी पूरी टीम का अभिनंदन करता हूँ, जिन्होंने इतने कम समय में इस प्लांट का काम पूरा किया।
CM शिवराज का बड़ा ऐलान, 5 रु. प्रति किलो गोबर खरीदेगी सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इंदौर में गोबरधन इस प्लांट के लिए गोबर हम आसपास के गाँवों से खरीदेंगे। इस प्लांट के माध्यम से 5 रुपये प्रतिकिलो से भी कम की दर पर सिटी बसों को ईंधन मिलेगा। नगर निगम इंदौर को 2 करोड़ 52 लाख रुपये प्रतिवर्ष 20 साल के लिए मिलता रहेगा। इससे कभी भी कचरा अनुपचारित नहीं निकलेगा। इससे शहर भी स्वच्छ रहेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम ‘पंचामृत’ पर भी काम कर रहे हैं। मोदी जी ने कहा कि बिजली बचाना बिजली बनाने जैसा ही है। हमने मध्यप्रदेश में ऊर्जा साक्षरता मिशन प्रारंभ किया है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अंकुर अभियान से 6 लाख लोग जुड़े हैं। इस अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया जाता है।
PM मोदी ने दिया ‘Waste to Wealth’ का मंत्र
CM शिवराज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मैं नहीं कहता, पूरी दुनिया कहती है कि One World, One Sun, One Grid, One Narendra Modi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें ‘Waste to Wealth’ का मंत्र दिया है। इसी का अनुसरण करते हुए इंदौर में गोबरधन प्लांट निर्मित हुआ है, जिसका शुभारंभ मोदी करेंगे। यह हमारे लिए गर्व का अवसर है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही वो पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के अभियान को भी चला रहे हैं, जिससे पूरा विश्व प्रेरणा ले रहा है। इंदौर के साथ ही भोपाल, जबलपुर और रीवा जैसे अनेक शहर ‘Waste to Wealth’ पर काम कर रहे हैं।