MP CORONA UPDATE : कम हुए कोरोना केस, बीते 24 घण्टें में मिले 3083 केस
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर उछाल आया है। जांच की संख्या घटने के बावजूद 24 घंटे में 3226 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं, 5 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को प्रदेश में 3083 मरीज मिले थे। प्रदेश में 70675 सैंपल जांच की गई, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में 3226 नए केस मिले। वहीं, इंदौर में 3 और भोपाल-छिंदवाड़ा में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई हैं। प्रदेश में अब तक 10 लाख 16 हजार 7 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 71 हजार 955 ठीक हो गए हैं।
ग्रहमंत्री का आया बयान
ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि – प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,226 नए केस आए हैं जबकि 6,980 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 4.57% और रिकवरी रेट 94.60% है। वर्तमान में एक्टिव केस 33,384 हैं। पिछले 24 घंटे में 70,618 टेस्ट हुए हैं।