कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर हाई कोर्ट का आदेश, कहा- हम संविधान से चलेंगे
कर्नाटक में हिजाब और भगवा को लेकर बड़ा घमासान मचा हुआ है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष कालेज में हिजाब पहनने की मांग कर रहा है, वही हिंदू छात्र और छात्राओं ने भगवा पहनकर कॉलेज आना शुरू कर दिया है। अब इसी मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला सामने आया है।
बता दें, कर्नाटक के उडुपी में एमजीएम कॉलेज के भीतर छात्रों के दो गुटों के बीच हिजाब को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। दरअसल क्लास में छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंची थीं तो कुछ छात्र भगवा शॉल ओढ़कर पहुंच गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। विवाद के बाद कॉलेज को अगले निर्देश तक के लिए बंद कर दिया गया।
कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला
कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम तर्क और कानून के साथ जाएंगे नाकि भावनाओं और जुनून के साथ।जो संविधान कहता है हम उसे मानेंगे, हमारे लिए संविधान ही भगवत गीता है और हम उसी का पालन करेंगे।