एक समय किया था जेएनयू में टॉप, बनीं जेएनयू की पहली महिला कुलपति
सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित को पांच साल के लिए जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया। पंडित ने जेएनयू से ही एमफिल और पीएचडी प्राप्त किया है। एमफिल में उन्होंने यूनिवर्सिटी टॉप किया था। वो हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, संस्कृत व मराठी भाषा का ज्ञान रखती हैं।
प्रो पंडित के पिता सिविल सेवा में थे और माँ लेनिनग्राद ओरियंटल फैकल्टी डिपार्टमेंट में तमिल और तेलुगू की प्रफेसर थीं। प्रो पंडित का टीचिंग में 34 साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी के अलावा गोवा यूनिवर्सिटी, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी, मद्रास यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाया है। उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्र कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार यूजीसी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति पाँच साल के लिए अथवा पैंसठ वर्ष की आयु होने तक की है।