MP : CM शिवराज ने 3.5 लाख हितग्राहियों के खाते में भेजे 875 करोड़ रुपए, कहा- पीएम मोदी को धन्यवाद जरूर दें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के 3.5 लाख हितग्राहियों को आवास के लिए स्वीकृत राशि की पहली किस्त प्रदान की। इसके लिए राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में भेजी। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया तथा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित रहे।
अब हम गांव का भी जन्मदिन मनाएगे – CM शिवराज
सीएम शिवराज ने हितग्राहियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि -निश्चित समयसीमा में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बन जाएँ। सभी हितग्राहियों को निर्माण की सामग्री बिना किसी परेशानी के मिल जाये, प्रशासन यह सुनिश्चित करे। मकान का सपना हर इंसान का होता है। 3.50 लाख हितग्राहियों का सपना आज पूरा हो रहा है। 2011 कि जनसंख्या के आधार पर 30 लाख हमारा टार्गेट था लेकिन हमने 35 लाख मकान बना दिये हैं। जिनके मकान स्वीकृत नहीं हुए, वो चिंता न करें, आपका सपना मैं पूरा करूंगा। हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक 35 लाख से अधिक घर बनाकर दे चुकी है।
PM मोदी को कहा धन्यवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 60% राशि केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार देती है। मैं जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूँ कि आप इन मकानों की मॉनिटरिंग करें। इससे निचले स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं होगी।
अधिकारियों, कर्मचारियों को चेतावनी
सीएम शिवराज ने अधिकारियों, कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा- अच्छा काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को मैं बधाई देता हूं। मैं चेतावनी दे रहा हूं- अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को बधाई देता हूं, लेकिन जिन्होंने गड़बड़ी की, उनकी शिकायत कर देना, तो उसे नौकरी करने के लायक नहीं रहने दूंगा, कोई दलाल होगा तो उसे जेल भेज दूंगा। मैं सबसे कह रहा हूँ, प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई गड़बड़ी करेगा, तो अगर वो सरकारी होगा तो उसे नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा और अगर दलाल हुआ, तो उसे जेल में डाल दूंगा! मैंने निर्देश दिए हैं कि आवास योजना के लाभार्थियों को पूरी योजना की जानकारी हो, उनके साथ कोई गड़बड़ी न की जाए, उन्हें सभी प्रमाण पत्र और दस्तावेज समय से उपलब्ध करा दें। निश्चित समय सीमा में आवास निर्माण पूरे कर लिए जाएं। भगवान ने यह धरती सबके लिए बनाई, इसके संसाधन पर भी सभी का समान अधिकार है। हमने तय किया कि जो धन कमाते हैं, उनसे टैक्स लेंगे और जो खाली हाथ हैं, उन्हें सुविधाएँ देंगे। यही न्याय है।
सबके मकान बनेंगे, कोई आवासहीन नहीं रहेगा – सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री आवास योजना सहित हम अब तक 35 लाख भाई-बहनों को आवास दे चुके हैं। आज जिन 3.50 लाख लोगों को मकान स्वीकृत हुई है, यह उनसे अलग है। हम किसी को आवासहीन नहीं रहने देंगे। मकान बनाएंगे, तो 5 किलो अन्नपूर्णा योजना और 5 किलो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से राशन देंगे।
जल जीवन मिशन चलता रहेगा
जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक 45 लाख 80 हजार घरों में नल कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। वर्ष 2023 के अंत तक हम 01 करोड़ 21 लाख से अधिक परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य। हम जलजीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के हर गाँव के हर घर में नल लगाकर पेयजल देंगे। इसके लिए हम 26,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। घर में उज्जवला रसोई गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
सबके बनेंगे आयुष्मान कार्ड
मध्यप्रदेश में अब तक लगभग 2 करोड़ 60 लाख हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं। जो बाकी बचे हैं, उनके भी कार्ड बन जाएंगे। इससे हमारे गरीब भाई-बहन को 5 लाख रुपये तक का इलाज चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा।
उच्च शिक्षा का खर्च भी भाजपा सरकार उठाएगी- सीएम शिवराज
गरीब के बच्चों को किताबें और साइकिल मुफ्त मिलेगी। बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ देंगे और मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा का खर्च भी भाजपा सरकार उठाएगी। पूरे मध्यप्रदेश में जो स्कूलों के ड्रेस सिलेंगी वो मेरी स्व सहायता समूह की बहनें सिलेंगी। हमारे स्कूलों में बच्चों की यूनिफॉर्म हमारी स्वसहायता समूहों की बहनें सिलेंगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना
फुटपाथ और हाथ ठेला पर सामान बेचने वाले मेरे छोटे व्यापारी भाई-बहनों को पीएम स्वनिधि योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना से रु. 10,000 का ऋण बिना ब्याज के देंगे। अब तक साढ़े तीन लाख लोगों को इसका लाभ मिला है।
गाँव का मास्टर प्लान होगा तैयार
यह सिर्फ मकान बनाने का अभियान नहीं है, लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान है मैं प्रशासन के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह केवल नौकरी नहीं है, यह लोगों के जीवन को बदलने का अभियान है। इसे ठीक ढंग से करना!जब तक गरीबों की जिंदगी नहीं बदलेगी, मैं चैन की साँस नहीं लूंगा। हमने 5.33 लाख लोगों को रोजगार दिवस पर रोजगार दिया। हम हर गाँव का मास्टर प्लान बना रहे हैं। इसके तहत हम गाँव की सड़क बनाएंगे, पंचायत घर, स्कूल और आंगनवाड़ी भी व्यवस्थित रूप से बनाएंगे। गाँव के हमारे जितने भी अलग-अलग काम करने वाले भाई हैं, उनको भी मदद करके उनका रोजगार चले, इसके प्रयास कर रहे हैं। हम उन गाँव को समरस गाँव का दर्जा देंगे, जिनमें पिछले तीन सालों तक कोई भी पुलिस की रिपोर्ट न हुई हो। हमें अपने गांवों में सुख-शांति कायम करना है। हम सब मिलकर अपना मध्यप्रदेश बनाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिनरात मेहनत कर रहे हैं, अपने देश को आगे बढ़ा रहे हैं और देश के लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं। पेड़ हैं, तो हम हैं। अगर पेड़ नहीं हुए, तो आगे जीवन भी नहीं होगा। इसलिए सभी से निवेदन कर रहा हूँ कि शुभ अवसर पर एक पेड़ सभी लगाएं।
पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दें धन्यवाद – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अपने वक्तव्य के आखिर में सीएम शिवराज ने कहा कि- मैं आप सभी हितग्राहियों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए एक चिट्ठी ज़रूर लिखें। हम मिलकर अपने मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाएंगे, गरीबी में नहीं जीयेंगे, मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।