PM Modi ने किया सोमनाथ में नवनिर्मित सर्किट हाउस का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 21 जनवरी को सुबह 11 बजे सोमनाथ मंदिर के नजदीक नवनिर्मित सर्किट हाउस का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया। बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए पर्यटन बढ़ने के लिए 4 बाते जरूरी बताई।
1 स्वच्छता
2 सुविधा
3 समय
4 हमारी सोच
पीएम मोदी ने कहा आधुनिक सोच के साथ हमे अपने गौरवशाली सभ्यता पर भी गर्व करने की जरूरत है इसी सोच से हमारे युवा आगे बढ़ेंगे। वोकल फॉर लोकल को पर्यटन से जोड़ पीएम मोदी ने इसकी अलग परिभाषा समझाई।
क्यों खास है यह सर्किट हाउस जानिए
करीब 30 करोड़ की लागत से बने इस सर्किट हाउस में तमाम आधुनिक सुविधाएं सैलानियों के उपलब्ध कराई गई हैं इसमें वीआईपी और डीलक्स रूम के साथ सम्मेलन कक्ष और सभागृह भी बनाया गया है जहां बड़े आयोजन कराए जा सकेंगे। सब से सुंदर यह बात है की सारे कमरों को कुछ ऐसा डिजाइन किया गया है की हर कमरों से समुद्र का नजारा दिखाई देगा।
सोमनाथ मंदिर
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर है कि इसकी स्थापना स्वयं चंद्र देव ने की थी। मंदिर की ऊंचाई करीब 155 फीट है स्वतंत्र भारत होने के बाद गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पहल पर मंदिर का पुननिर्माण किया गया। समुद्र किनारे स्थापित सोमनाथ मंदिर पर 17 बार आक्रमणकारियों द्वारा हमले किए गए, तोड़ा गया; पर हर बार अलग अलग राजाओं ने इसका पुननिर्माण कराया।