MP : CM शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर को दिए निर्देश, जानिए खास बातें
गुरुवार को CM शिवराज ने मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर-कमिश्नर की मीटिंग ली। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएस, डीजीपी,एसीएस होम,एसीएस जीएडी एक्चुअल और कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। मीटिंग में सीएम शिवराज ने कहा कि आत्म-निर्भर मप्र के लिए, लोगों के जीवन में प्रसन्नता लाने, उनके कल्याण को सुनिश्चित करने,बिना परेशानी उन्हें सेवाएं पहुंचाने के लिए 29 दिन कार्य हो एक दिन समीक्षा हो।
CM शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर को दिए निर्देश
- विकास जनकल्याण, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, बिना परेशानी सबको सेवा का लाभ मिले।
- जहां भी सीसीटीवी लगे हैं, उनकी मोनिटरिंग ढंग से हो।
- हमने तय किया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन उसकी समीक्षा करें।
- जो अच्छा काम करते हैं मुझे और प्रदेश की जनता को खुशी होती है गड़बड़ करना अक्षम्य अपराध है।
- हम यह तय कर ले कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को रेत का पैसा मिल जाये।
- आबकारी नीति में कीमतें इसलिए कम की है कि अवैध शराब की बिक्री रुके। लेकिन हमें सावधानी रखना है।
- डकैती को पनपने नहीं देना है, शुरू में ही कड़ी कार्यवाई करें, जिससे वो बचे ही नहीं।
इंदौर एसपी के जवाब से असंतुष्ट हुए सीएम
बताए अपराधों में कम सजा होने पर CM शिवराज ने मुरैना एसपी से पूछा सिर्फ 11.11% को ही सजा क्यों हुई। जो पूछा जाए वही बताइए, इतनी कम सजा क्यों हुई, ये बताइए। इंदौर कमिश्नर से कहा- चिन्हित अपराधों में सजा न हो पाना हमारी विफलता है।आपका जवाब संतोषजनक नहीं है, इसे सभी पूरी गंभीरता से लें। चिन्हित अपराधों में 100% सजा होनी चाहिए।