Tollywood : 18 साल की शादी के बाद, धनुष और ऐश्वर्या ने भी लिया तलाक,फैंस हैरान
साउथ फिल्म के फैंस अभी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य अक्किनेन और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक से नही उबरे थे की कल साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाले धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की तलाक की खबरें ने सबको हैरान कर दिया है। तलाक की जानकारी धनुष और ऐश्वर्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सब को दी है। जहां ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर लोगों से प्यार मांगा है। वहीं धनुष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।
18 साल के रिलेशनशिप के बाद,वेडिंग एनिवर्सरी के 2 महीने बाद तोड़ी शादी
एश्वर्या और धनुष ने कल रात अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए यह बताया की वो 18 साल साथ रहने के बाद अब अलग हो रहे हैं ऐश्वर्या और धनुष ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।
उन्होंने लिखा, ‘ हमारा 18 साल का साथ रहा जिसमें हम दोस्त, कपल और पैरेंट्स बनकर साथ रहें। इस सफर में हमने काफी कुछ देखा। आज हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं।प्लीज हमारे डिसिजन की रिस्पेक्ट करें और हमें प्राइवेसी दें।’
Why this kolaveri D से फेमस हुए धनुष की कहानी
धनुष का जन्म 28 जुलाई 1984 के दिन चेन्नई शहर में हुआ था।धनुष का ओरिजिनल नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा है।उनके पिता कस्तूरी राजा एक फिल्म निर्माता है। उनकी माता का नाम विजयलक्ष्मी है जो एक हॉउस वाइफ है।धनुष की 2 बहने भी हैं कार्तिका देवी और विमला गीता है।धनुष तमिल फिल्मो में एक बेहतरीन अभिनेता है। धनुष अभिनेता के साथ साथ पाश्रर्व गायक,गीतकार और फिल्म निर्माण का भी काम करते है। आदुकलम नाम की फिल्म के लिए धनुष को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चूका है सर्वश्रेष्ठ एक्टर के लिए।
जानिए कौन है ऐश्वर्या
ऐश्वर्या एक शास्त्रीय डांसर और साउथ फिल्मों की निर्देशक है और सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी है। ऐश्वर्या ने 2004 में 2 साल डेट करने के बाद धनुष से शादी की थी जो बड़ी धूम धाम से रजनीकांत के घर में हुई थी। 18 साल के सफल दाम्पत्य जीवन से ऐश्वर्या और धनुष के दो बेटे भी है, यात्रा राजा और लिंगा राजा हैं।
कम उम्र में कर ली थी धनुष और एश्वर्या ने शादी
मीडिया को इंटरव्यू के दौरान एश्वर्या ने कहा था मेरे पिता बड़े कंजरवेटिव है इस वजह से हमें जल्दी शादी करने का दबाव था। 2 साल डेट करने के बाद धनुष और एश्वर्या ने कर ली थी ।शादी के समय एश्वर्या की उम्र 23 साल और धनुष की उम्र 21 साल थी।
पहले भी धनुष की extra marital affair की खबरे आ चुकी हैं
फिल्म ‘3’ जो धनुष की पत्नी एश्वर्या ने डायरेक्ट की थी।जिसमे मेल लीड धनुष और फीमेल लीड के लिए एश्वर्या
ने अपनी बचपन की दोस्त श्रुति हसन को कास्ट किया था।फिल्म की शूटिंग के बीच से ही मीडिया में धनुष और श्रुति के अफेयर की बातें सामने आने लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब भी शादी टूटने के कगार में थी पर बाद में दोनों ने सब ठीक कर लिए।बाद में दिए मीडिया इंटरव्यू में एश्वर्या ने भी इन खबरों को अफवाह बताया था।