कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में देखने मिला अपनेपन का भाव
कोरोना की तीसरी लहर मध्यप्रदेश में बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ रही है इसी बीच भोपाल के काटजू अस्पताल में मरीज खूद एक दूसरे का ध्यान रख रहें हैं यहाँ मरीजों के लिए पराया कोई नहीं, सभी अपने हैं। बेफ्रिक हैं। अधिकतर मरीज 3 दिन में ठीक हो रहे हैं। क्वारेंटाइन पीरियड 7 दिन का है।
मरीज ऐसे रख रहें हैं एक- दूसरे का ध्यान
करीब 2 साल से कोरोना का कोहराम चल रहा है लेकिन प्रदेश में इस बार देख गया कि मरीज किस तरह एक दूसरे का ध्यान रख रहें है मरीज बेफिक्र होकर मिल रहें हैं, एक दूसरे से बातें शेयर कर रहें हैं। अगर घर से कोई खाने-पीने का सामान मंगा रहा है तो दूसरे से भी पूछ लेते हैं कि आपको दूध चाहिए था। घबराइए नहीं, घर से आ रहा है, मैंने मंगवा लिया है। किसी को परेशान मत करिए।