बड़ी खबर : भारत से “ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़” मिसाइल खरीदेगा फिलीपींस, ₹2800 करोड़ में तय हुआ सौदा
रक्षा क्षेत्र में देश के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है। भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को लेकर सौदा तय हो गया है, अब फिलीपींस भारत से इस मिसाल को खरीदेगा। बता दें दोनों ही देश जल्द ही इस कार्य में जल्द आगे बढ़ेंगे। खास बात यह है कि रक्षा क्षेत्र में यह पहला विदेशी ऑर्डर है, इसे लेकर पहले भी खबरें चल रही थी और आखिरकार फिलीपींस ने भारत से करीब 37. 49 करोड़ डॉलर (लगभग 27. 89 अरब रुपए) देकर फिलीपींस मिसाइल खरीदेगा।
सौदे के क्या हैं मायने
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले फिलीपींस का चीन के साथ विवाद हो गया था। अब इसके बाद फिलीपींस का मिसाइल खरीदना कुछ और ही कह रहा है। जाहिर है इस मिसाइल निर्यात के बाद भारत और फिलीपींस के रिश्ते बेहतरी की ओर बढ़ेंगे। भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में निर्यात के हिसाब से यह फैसला काफी अहम है।