“राष्ट्रीय मेंटरिंग ब्ल्यू बुक” के निर्माण पर कार्यशाला
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के सहयोगी मार्गदर्शन (मेंटरिंग) हेतु नेशनल मेंटरिंग मिशन द्वारा तैयार की जा रही “मेंटरिंग ब्ल्यू बुक” के प्रारूप पर विमर्श के लिये 17 जनवरी को प्रात: 11 बजे वर्चुअल कार्यशाला होगी।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस विषय प्रस्तावना की जानकारी देंगे। विभिन्न सत्रों में एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जयेश पटेल, नेशनल मेंटरिंग मिशन के सदस्य डॉ. अशोक पाण्डे एवं विषय-विशेषज्ञ प्रस्तुतिकरण देंगे।
कार्यशाला में प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, चयनित जनशिक्षक और प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा सहभागिता की जायेगी। कार्यशाला के निष्कर्षों के आधार पर नेशनल मेंटरिंग मिशन के द्वारा तैयार की जा रही “मेंटरिंग ब्ल्यू बुक” के प्रारूप को फाइनल किया जायेगा।