किसानों को मिली राहत, CM शिवराज का बड़ा ऐलान
किसानों के लिए बड़ी सौगात देते हुए CM शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा – फसल बीमा योजना में इस बार परिवर्तन किया है बहुत दिनों तक क्लेम सेटल नहीं होते इसलिए जो फसल का नुकसान हुआ है उसका 25% कंपनी को एडवांस में देना पड़ेगा और 75 परसेंट क्लेम सेटल होने के बाद दिया जाएगा। पिछले साल के बीमा का क्लेम सेटल हो गया है जनवरी के महीने में वह भी बांट दिया जाएगा।यह फसल बीमा योजना और राहत की राशि दोनों मिलाकर लगभग नुकसान की भरपाई करेंगे। इसके साथ अभी कर्ज वसूली स्थगित होगी, अल्पकालीन ऋण बदलकर मध्यम कालीन ऋण में बदल दिया जाएगा, उसका जो भी ब्याज होगा वह हम भरवा आएंगे ताकि, कोई दिक्कत परेशानी में किसान ना आए।
एक बात साफ कह रहा हूं, किसानों को मुझे राहत देना है। इसलिए नुकसान को लिखने में भी कंजूसी नहीं होना चाहिए। हर हालत में मुझे राहत देना है और देने वाला यहां खड़ा है। आप लिब्रली नुकसान का आकलन कीजिए ताकि राहत की राशि हमारे किसानों को मिल सके। मेरे बहनों और भाइयों हमने तय किया है; हम गेहूं, सरसों, चना, मसूड आदि पर 50% से ज्यादा नुकसान पर ₹30 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से राहत की राशि दी जाएगी। केवल फसल ही नहीं, कई जगह मुझे बताया गया है कि पशु की मौत भी हुई है..तो जहां हुई है; मैं वहां के लिए कह रहा हूं कि अगर गाय या भैंस की मौत हुई हो तो ₹30 हजार उसके देंगे बैल या भैस पर ₹25 हजार उसके देंगे बछडा-बछिया 16 हजार उसके देंगे भेड़ बकरी ₹3 हजार देंगे,मुर्गा- मुर्गी ₹60 उसके भी देंगे। क्योंकि गरीब के लिए छोटी भी चीज चली जाए तो उसका नुकसान हो ही जाता है।