महाराष्ट् सरकार ने कोविड 19 को रोकने के लिए शुरू की अनूठी पहल
मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है, पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोविड के 16,420 नए मरीज सामने आए हैं, जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 40 फीसदी ज्यादा हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने एक अनूठी पहल की है, जिसमे गांवों तक कोविड 19 के प्रसार को रोकने की योजना बनाई गई है।
पुणे जिला परिषद के सीईओ आयुष प्रसाद ने बताया कि कोविड 19 के बढ़ते मामले देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ‘कोविड 19 मुक्त गांव’ प्रतियोगिता शुरू की है।जो भी गांव ‘कोविड 19 मुक्त गांव’ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करेगा, उसको रु. 50 लाख, जो दूसरा स्थान प्राप्त करेगा उसको रु. 25 लाखऔर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले गांव को रु. 15 लाख की राशि दी जाएगी। महाराष्ट्र सरकार का दावा है, इससे गांवों तक कोविड 19 के नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।