PM मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ कोई संयोग नहीं बल्कि एक खूनी साज़िश थी – CM शिवराज
5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा में चूक की जो घटना हुई, उसे पूरे देश ने देखा, इस पूरे मसले पर कांग्रेस का रवैया बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना रहा। एक प्रतिष्ठित TV चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा में पंजाब में हुई लापरवाही पर बड़ा खुलासा किया है जो यह साबित करता हैकि यह कोई संयोग नहीं बल्कि एक खूनी साजिश थी l यह अचानक नहीं बल्कि आयोजित था, यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कांग्रेस हाईकमान पर आरोप लगाते हुये कहा कि मेडम सोनिया गाँधी मेरे सवालों का जबाव दें, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होता रहाऔर पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनकर क्यों खड़ी रही?प्रधानमंत्री के काफिले वाली सड़क पर प्रदर्शनकारी अपनी मनमानी कैसे करते रहे ? यह भी साबित हो गया किपुलिस को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई न करने के निर्देश कांग्रेस की चन्नी सरकार द्वारा दिए गए थे आखिर क्यों ? मैडम सोनिया गांधी जवाब दें कि घटना के बाद सीएम फोन क्यों नहीं उठा रहे थे? पुलिस की मौजूदगी के बावजूद प्रदर्शनकारी इतने कम समय में कैसे इकट्ठा हो गये, कैसे जाम कर दिया? मैं मैडम सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूँ कि पीएम के साथ सीएम, डीजीपी और सीएस क्यों नहीं थे ? पंजाब सीएम कहते हैं कि उन्हें कोरोना हो गया था लेकिन थोड़ी देर बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकट हो जाते हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि साजिश के तार सीधे कांग्रेस के आलाकमान से जुड़ते दिख रहे है l
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के इशारे पर पंजाब की चन्नी सरकार ने जो घृणित और निकृष्ट कार्य किया है, कांग्रेस पीएम के प्रोटोकॉल के साथ भद्दा मजाक किया है । मोदी जी से नफरत ने कांग्रेस की आत्मा को तक मार दिया है, कांग्रेस ने जो खूनी खेल खेलने के लिए साजिश रची थी, उसका लगातार पर्दाफाश हो रहा है।देश में कांग्रेस का ग्राफ ही नहीं गिर रहा है बल्कि चरित्र भी गिरता जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक जैसे अतिसंवेदनशील मामले पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा हास्यास्पद तरीके से बताकर हल्का करने की कोशिश की जा रही है, मामले को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है, सिद्धू इसे ड्रामा बोलते है, हरीश रावत कहते हैं बम तो नहीं फूटा, भूपेश बघेल कहते है नौटंकी है, और मप्र कांग्रेस ट्वीट करती है की पंजाब ने दिल जीत लिया, उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर ये बयान क्या इशारा करते हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि साजिश के पीछे का कांग्रेस का उद्देश्य क्या था?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फिर साबित कर दिया है कि राष्ट्र और राष्ट्र के प्रधानमंत्री, लोकतंत्र और संविधान से बढ़ा सिर्फ गांधी परिवार है, और गांधी परिवार की सुरक्षा ही उनके लिए प्रथम कर्तव्य है, इसलिए जब देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे चूक होती है तो वह इसका मजाक बनाते हैं और गांधी परिवार को एक छींक भी आ जाए तो आसमान सिर पर उठा लेते हैं, कांग्रेस भले ही अब सत्ता पाने उन्माद औऱ हिंसा का सहारा ले रही है, लेकिन वो भूल गये हैं कि यह देश हिंसा कभी बर्दाश्त नहीं करता है, और हिंसक सोच रखने वालों को करारा जवाब देता है। कांग्रेस के चेहरे का नाकाब जनता के सामने उतर गया हैl
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को यह जवाब देना पड़ेगा कि श्रीमान मोदी जी से घृणा करते करते कांग्रेस देश से,प्रधानमंत्री के पद से संविधान से, सेना और सुरक्षा से और राष्ट्रहित के साथ घृणा करने लगी है।उन्होंने कहा कि इससे पहले पुलवामा पर सियासत की गई, पाकिस्तान को क्लीन चिट दी, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए गए, बालाकोट पर सबूत मांगे और बार-बार पाकिस्तान और चीन के प्रोपेगेंडा से सुर मिलाये केवल एक व्यक्ति से नफरत करते करते क्या यह कांग्रेस की आदत बन चुकी है, यह ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब मैडम सोनिया गांधी को देना पड़ेगा राहुल गांधी जी को देना पड़ेगा कांग्रेस को देना पड़ेगा।