CORONA UPDATE : एमपी में 24 घंटे में मिले कोरोना के 2317 नए केस, ओमीक्रोन वेरिएंट की हुई एंट्री
मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ती जा रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठ कर ले रहे हैं कि किस तरह से कोरोना को फैलने से रोका जाए। एमपी में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2317 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक इंदौर से 645 नए मरीज मिले हैं. वहीं इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में भी ओमीक्रोन वेरिएंट की एंट्री हुई है. एक युवती में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है।