जापानी कंपनी MP में करेगी 950 करोड़ का निवेश, इस जिले में लगेगी फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार, सीएम यादव ने कही ये बात।
भोपाल- 13 नवंबर 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों का हार्दिक स्वागत करते हुए उनकी प्रस्तावित परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जापानी समूह द्वारा अधिगृहित टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 71,200 टन वार्षिक क्षमता वाली बीओपीपी और सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की पावन भूमि पर सभी निवेशकों का हार्दिक स्वागत है उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को अपनी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के साथ-साथ उनके उद्योग या कारखाना स्थापित करने में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों का किया स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (जापानी समूह द्वारा अधिगृहित) के भारतीय एवं जापानी पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। यह कंपनी, जिसका मुख्यालय जापान और पंजाब में स्थित है, धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-7 में लगभग 950 करोड़ रुपये के निवेश से 71,200 टन वार्षिक क्षमता वाली बीओपीपी और सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है यह निवेश शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के रूप में किया जाएगा इस अवसर पर कंपनी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रस्तावित निवेश और आगे की कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की बैठक में कंपनी के सीएफओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर अमित जैन, कमर्शियल हेड रितेश तिरखा, मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिरोशी सुजुकी, जनरल मैनेजर तासुकु सेना, सेक्टर स्टाफ तोमोहिरो कोमा और टेक्निकल एडवाइजर तोशीयुकी माकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सरकार देगी योजनाओं का लाभ, उद्योग स्थापना में करेगी पूरा सहयोग
मध्यप्रदेश में निवेश की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राज्य में यह पहला निवेश किया जा रहा है कंपनी, मध्यप्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध लाभों का अधिकतम उपयोग करना चाहती है पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि टोपान समूह की स्थापना वर्ष 1988 में एक भारतीय कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे बाद में जापानी समूह ने अधिग्रहित किया कंपनी मुख्य रूप से पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म और ग्राफिक लेमिनेशन फिल्म के निर्माण में कार्यरत है इसकी पंजाब स्थित विनिर्माण इकाई लगभग 45 एकड़ क्षेत्र में स्थापित है समूह का वैश्विक वार्षिक टर्नओवर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये (14 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है, जबकि भारत में इसका टर्नओवर करीब 1,500 करोड़ रुपये है वर्तमान में कंपनी का भारत में एकमात्र सिंगल लोकेशन प्लांट पंजाब में स्थित है मध्यप्रदेश में प्रस्तावित इकाई की स्थापना के लिए पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-7 में 14 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जिसका प्राथमिक अवलोकन कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा चुका है।