मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, शिवराज बोले- आज किसानों का दिन है, कृपया संवाद होने दीजिए।

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध करते हुए पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार की मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दों पर बहस की मांग की।
आज का प्रश्नकाल मुख्यतः किसानों से जुड़े सवालों के लिए तय था, लेकिन विपक्षी नेताओं ने चर्चा शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू कर दिया। इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग्रह करते हुए कहा, मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि, आज के प्रश्नकाल में कुल 20 सवालों में से 11 सवाल सीधे तौर पर किसानों, गरीबों और ग्रामीण भारत से जुड़े हैं। मेरा निवेदन है कि, कम से कम इन मुद्दों पर सदन को चलने दिया जाए। सरकार पूरी तरह से जवाब देने के लिए तैयार है। हम न केवल माननीय सांसदों के सवालों का उत्तर देंगे, बल्कि किसानों तक सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी भी पहुँचाना चाहते हैं।
शिवराज ने आगे कहा, अध्यक्ष महोदय, आज का दिन खेती-किसानी की चर्चा के लिए है। कम से कम इस विषय पर संवाद को अवसर दीजिए। गाँव, किसान और गरीब की बात होने दीजिए।