सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर मयाली नेचर कैम्प से लेकर जिला मुख्यालय सजकर है तैयार, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों सहित छत्तीसगढ़ शासन के कई मंत्रियों की मेजबानी करेगा जशपुर
जशपुर, :-सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक 22 अक्टूबर को मयाली नेचर कैम्प में आयोजित की गई है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस बैठक के लिए मयाली नेचर कैम्प हो या मुख्यालय जशपुरनगर हर जगह रंगबिरंगी रौशनी और फूलों से नगर द्वार और चौक चौराहों को सजाया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में पूरे नगर को मेहमानों के स्वागत के लिए नई दुल्हन की तरह सजाकर तैयार किया गया है। मयाली नेचर कैम्प में बैठक के लिए रंगबिरंगी रौशनी के साथ मेहमानों के लिए नौकायन और पारम्परिक स्थानीय व्यंजनों की तैयारी की गई है। इसके साथ ही मेहमानों के लिए मयाली डैम और मधेश्वर पहाड़ के रमणीय दृश्यों के साथ सरगुजा संभाग के सभी आकर्षक पर्यटन स्थलों का भी यहां प्रदर्शन किया गया है। जिससे उन्हें संभाग की प्राकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरता का ज्ञान हो सके। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतेजाम पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया है।