सीएम साय के निर्देश पर टीकाकरण अभियान में लाई गई तेजी : बच्चों और गर्भवती माताओं को समय पर टीकाकरण करने स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची आंगनबाड़ी केंद्र
जशपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सार्थक पहल कर रहे हैं। इसी कड़ी में विगत दिवस बगीचा विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र केरापाठ देवडांड़ आंगनबाड़ी केंद्र छिछली रौनी कुरकुरिया , सरधापाठ आंगनबाड़ी केंद्र सकरडेगा,जुरतेला में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पौष्टिक आहार नियमित साफ सफाई और अपने बच्चों का समय पर टिकाकरण करवाने की सलाह भी दी गई।
उल्लेखनीय है कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से कई लाभ है। बीमारियों से सुरक्षा टीकाकरण बच्चों को खसरा, पोलियो, टेटनस, और हिपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से बचाता है ।
स्वास्थ्य में सुधार सही समय पर टीकाकरण से बच्चों का विकास सामान्य रहता है। जब बच्चों का समय पर टीका लगता है तो बच्चों की इम्युनिटी बनती है। गर्भवती महिलाओं के लिए लाभ शिशु की सुरक्षा गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण, जैसे कि फ्लू और टेटनस, शिशु को जन्म के बाद होने वाली बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। स्वास्थ्य जोखिम में कमी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है और संभावित जटिलताओं को कम करता है। इस प्रकार, टीकाकरण से बच्चों और गर्भवती महिलाओं दोनों की सेहत में सुधार होता है और गंभीर बीमारियों से बचाव होता है।