केंद्रीय बजट में शिवराज की सीखो-कमाओ योजना की झलक
केंद्रीय बजट 2024-25 आ चुका है। इस बजट का पूरा फोकस युवाओं को रोजगार देने का है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री शिवराज द्वारा 2023 में मध्यप्रदेश में शुरू की गई सीखो-कमाओ योजना की तर्ज पर रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की गई है। शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना शुरू करने के बाद काफी लोकप्रिय हुए और इस पहल को कई राज्यों ने सराहा और अपनाया भी।
दरअसल, केंद्र द्वारा शुरू की जा रही इस योजना में शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जायेंगे और इंटर्नशिप के साथ-साथ स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। ऐसी ही योजना मध्यप्रदेश में जब शिवराज मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने शुरू की थी। इससे साफ है कि शिवराज के उठाए कदम अब व्यापक रूप ले रहे हैं और सिर्फ मध्यप्रदेश नहीं अब पूरे देश के युवा इस योजना का लाभ ले पायेंगे।
क्या है सीखो-कमाओ योजना
बता देते हैं कि सीखो कमाओ योजना में युवाओं को क्या लाभ मिलता है, इस योजना के तहत जॉब देने वाली कंपनी औऱ रोजगार पाने वाले अभ्यर्थी को एक पोर्टल के माध्यम से जोड़ा जाता था, फिर सरकार जो भी युवा आवेदन करता था, उसे हर महीने 8 से 10 हज़ार रुपए स्टाइपेंड दो साल तक दिया जाता था।अब बजट में भी वैसे ही युवाओं के इंटर्नशिप के लिए घोषणा की गई है, जिसका लक्ष्य पाँच वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं को शामिल करना है। केन्द्र सरकार सीखो कमाओ योजना की तरह ही एक इंटर्नशिप योजना शुरू करेगी, इसमें 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें उद्योग में सीखने और कमाने का मौका मिलेगा।