मानसिक रूप से बीमार युवक पुलिस थाने में घुसकर खुद को समझ रहा था DSP, दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी
पुलिस और लोगो के अजब-गजब कारनामे आज कल सोशल मीडिया पर रील के जरिए काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। ऐसे में इंदौर के पुलिस थाने में एक युवक ने घुस कर सिगरेट पी और खुद को इंदौर पुलिस का डीसीपी बता रहा था। साथ ही युवक ने फेसबुक पर वीडियो भी अपलोड कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के एक युवक ने जूनी पुलिस स्टेशन के अंदर जा कर थाना प्रभारी के केबिन में बैठकर सिगरेट पी, साथ ही थाने से बाहर जाते समय खुद को इंदौर पुलिस का डीसीपी बता रहा था। व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी कर दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है, यह वीडियो लोगो द्वारा काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। ऐसे में इंदौर पुलिस के ऊपर कई सवाल उठाए जा रहे है जिसके बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे है। वीडियो में एक युवक थाने के अंदर आता है और बेखौफ होकर थाना प्रभारी के केबिन में घुस जाता है और फिर बड़े मजे से सिगरेट का धुआं उड़ाता हुआ नजर आता है। साथ ही पुलिस व्यवस्था पर खिल्ली भी उड़ाता है। इसके बाद वह केबिन से यह कहते हुए बाहर निकलता है कि वह पूरे इंदौर पुलिस का डीएसपी है और सभी पुलिसकर्मी अपराधियों पर लगाम लगाएं, डीएसपी की चिंता ना करें।
युवक मानसिक रूप से था कमज़ोर
घटना के बाद इंदौर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि, युवक मानसिक रूप से पीड़ित है। युवक के परिजनों ने इसकी पुष्टि की है। वीडियो के वायरल होने के बाद युवक को पकड़कर पुलिस स्टेशन लाया गया था, लेकिन उसके मानसिक रूप से कमज़ोर होने की जानकारी होने के बाद उसे समझा कर छोड़ दिया। इस मामले में थाने के स्टाफ की लापरवाही सामने आई है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसी घटना आम जनता के साथ साथ पुलिसकर्मी भी करने लगे है।