खतरे की घण्टी : MP में फिर कोरोना मामलों का आकड़ा बढ़ा, पढ़े नई गाइडलाइन
कोरोना महामारी ने देशभर में भारी आतंक मचा रखा है इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना फिर रफ्तार में है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1577 संक्रमित मिले हैं। इनमें इंदौर में सर्वाधिक 618 और भोपाल में 347 मामले शामिल हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5044 पहुंच गई है। सरकार एवं प्रशासन निरंतर जनता से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। कोरोना के रफ़्तार से फैल रहे वायरस को देखते हुए प्रत्येक स्थान पर कठोरता बरती जा रही है। नई गाइडलाइन भी जारी की गई है।
देशभर में आंकड़ा बढ़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हुई ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 1.41 लाख से भी अधिक नए मामलों का आंकड़ा सामने आया है।
बिना मास्क के पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा- HM नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा निर्देश दे चुके हैं कि मास्क न लगाने वालों को पेट्रोल पंपों से पेट्रेाल और डीजल नहीं मिलेगा।
कोरोना की गाइडलाइन
- मकर संक्रांति पर लगने वाले बड़े मेलों होंगे प्रतिबंधित।
- शादी में 250 लोगों को शामिल होने की अनुमति।
- उठावना/अंतिम संस्कार में 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल।
- स्कूल 50% क्षमता के साथ चलते रहेंगे।
- नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।