ओडिशा सरकार ने किया बड़ा ऐलान ओलंपिक खिलाड़ी किशोर जेना और अमित रोहिदास को दिए जाएंगे 15-15 लाख रुपए
Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेल 2024 की शुरुवात होने जा रही है। यह ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला जाएगा। ओलंपिक खेलों की शुरुवात 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक आयोजित होगी। इन खेलों में राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (NOC) 206 सदस्यों के लगभग 10,500 एथलीट भाग लेने वाले हैं। इस ओलंपिक में भारतीय एथलीट खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस बार के ओलंपिक में फैंस को अपने भारतीय एथलीटस् से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं कि इस बार सभी खिलाड़ियों से पिछले ओलंपिक खेलों से बेहतर प्रदर्शन की देखने को मिलेगा। इन्हीं सभी के बीच आने वाले पेरिस ओलंपिक में ओडिशा राज्य के दो ओलंपिक खिलाड़ी भाग ले रहें। भाग लेने वाले खिलाड़ी जेवलिन थ्रोअर किशोर और अमित रोहिदास हैं। इसी के चलते ओडिशा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रोत्साहन राशि के रूप में इन दोनों खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
प्रोत्साहन राशि देने की ओडिशा सरकार की वजह
ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक आधिकारिक बयान में ओडिशा राज्य के दो ओलंपियन खिलाड़ियों को 15-15 लाख की प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया । उन्होंने अपने बयान में कहा की हम यह प्रोत्साहन राशि इसलिए दे रहे हैं ताकि इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़े इन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की ताकत मिलें। वहीं यह देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करे। साथ ही उन्होंने यह कहा की ओडिशा में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है वही राज्य सरकार राज्य के हर कोने में ऐसी प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जमीनी स्तर पर आवश्यक बुनियादी ढांचा, वित्तीय सहायता और अन्य सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपको बता दे की यह दोनो खिलाड़ी किस खेल को प्रेजेंट करते हैं शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना हैं और वहीं हॉकी स्टार अमित रोहितास हैं।