मुंबई में हुई Team India की विक्ट्री परेड, फैंस का उमड़ा सैलाब
Victory parade: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। 17 साल बाद टीम इंडिया और सभी भारतीय फैंस का इंतजार खत्म हुआ और भारत में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आ ही गई। इससे पहले भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी, इसी के चलते भारतीय टीम ने अपने फैंस को धन्यवाद करने के लिए गुरुवार को मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड करी। इस परेड में मुंबई के लोगों का अपने चैंपियंस को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा तो कही फैंस पेड़ तक पर चढ गए। आपको बता दें कि 2022 में अर्जेंटीना में इसी तरह का माहुल देखने को मिला था जब अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्वकप चैंपियन बनी थी। उस वक्त वहां इसी तरह से जनसैलाब उमड़ा था और अब यह भारत में देखने को मिला।
वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को किया सम्मानित
विक्ट्री परेड के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची जहां टीम का स्वागत किया गया और 125 करोड़ की प्राइज मनी दी गई। प्लेयर्स ने ग्राउंड का चक्कर भी लगाया और फैंस के साथ वर्ल्ड कप जीत को शानदार अंदाज में सेलीब्रेट किया और अब खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी वंदे मातरम् गाते हुए नजर आ रहे हैं। उसी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली डांस करते हुए नजर आए, वहीं हार्दिक पांड्या भी झूमते हुए दिखे।