आईए जानते हैं कैसे घरेलू नुस्खों से बारिश में झड़ते बालों को रोक सकते हैं
ज्यादातर लोग अपने झड़ते बालों से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं, और बारिश के मौसम में तो कुछ ज्यादा ही बाल झड़ते हैं ऐसे में आप सभी बाजार से लाए हुए महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं जिससे कि बाल झड़ना कम हो जाए लेकिन आप खुद सोचिए जब घर में मौजूद चीजों से भी हम अपने झड़ते बालों का इलाज कर सकते हैं तो क्यों ही बाजार के महंगे महंगे प्रोडक्ट्स पर अपने कीमती पैसे बर्बाद करना, सिर्फ पैसे ही नहीं बर्बाद होते हैं हमारा समय भी बर्बाद होता है इससे अच्छा है कि जो सामान आपके घर में ही मौजूद है उन्हीं से क्यों ना हम अपने झड़ते बालों को रोक सके।
घर के नुस्खे से ना तो किसी तरह का साइड इफेक्ट होता है और ना ही इनमें किसी भी तरह का कोई केमिकल मिला होता है लेकिन वही जब हम बाजार से महंगी चीजों को लेकर आते हैं तो हमें पता भी नहीं होता है कि उस प्रोडक्ट में कितने मात्रा में केमिकल मिला हुआ है। और उससे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हर किसी को अपने लंबे काले घने बाल पसंद है चाहे वह पुरुष हो या महिलाएं सबको ही लंबे बाल काफी पसंद होते हैं लेकिन बारिश के मौसम में अधिकतर बाल झड़ने की संभावना होती है आइए जानते हैं ऐसे में कैसे रोकें बारिश में झड़ते बाल। एलोवेरा की जय को भी आप अपने बालों में लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल से बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है, यह डैंड्रफ तो मुंह बालों को भी खत्म कर देता है। एलोवेरा जेल को एलोवेरा से निकाल कर उसको स्कैल्प पर लगा ले उसके बाद उसको दो ले। बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक और बेस्ट उपाय है बालों में हमेशा अच्छे से तेल लगाए जिससे बालों की झड़ने की मात्रा कम हो जाएगी। यह बात ध्यान रखें कि सोने से पहले गुनगुने तेल से अपने बालों पर मसाज करें, जिससे बालों का झड़ना भी काम हो जाएगा और बाल मजबूत भी हो जाएंगे।