भारतीय महिला टीम ने किया कमाल, अपने नाम दर्ज किया नया रिकॉर्ड
INDvsSA Test Match: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले दिन के खेल के बाद टीम इंडिया का स्कोर 525 रन था। दूसरे दिन के खेल के पहले सेक्शन में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 604 रन का टारगेट दिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के क्रम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए “शेफाली वर्मा” ने 205 रनों की पारी खेली और “स्मृति मंधाना” ने 104 रन की पारी खेली। इसी के साथ “ऋचा घोष” ने 86 जबकि कप्तान “हरमनप्रीत कौर” ने 69 रनों की अच्छी पारी खेली।
दर्ज किया नया रिकॉर्ड
महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 600 रनों का स्कोर एक पारी में बनाया और अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। आपको बता दें कि इसके पहले यह रिकॉर्ड ऑस्टेलिया महिला क्रिकेट टीम के नाम था। जहां ऑस्टेलिया ने साल 2024 में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पर्थ के टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 575 रनों का स्कोर बनाया था और 600 रन बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इतिहास रच दिया।