शिवराज की पहल : राज्य के कृषि मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
भारत देश के नए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, तेलंगाना, और कर्नाटक राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ बातचीत की थी। और अब छत्तीसगढ़ और असम के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक करेगें। आपको बता दें कि इस बात पर केंद्र सरकार ने कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि 1 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ उनकी बैठक होगी। इसी के साथ मोदी सरकार के कार्यकाल में इसकी पहल करने वाले कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले कृषि मंत्री होंगे।आपको यह भी बता दें कि कृषि मंत्रायल ने पत्र लेखन के माध्यम से राज्य के मंत्रियों से बातचीत की है। साथ ही खबर आई है कि राज्य के मंत्रियों को प्रेजेंटेशन के साथ-साथ राज्य में कृषि की स्तिथि की रिपोर्ट भी देनी होगी और अपने विचारों को भी रखना होगा।
मैं ज्ञान के लिए प्यासा हूं- शिवराज
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि वह राज्य सरकार की तरफ से लागू की गई केंद्र योजनाओं के अंतर्गत यूनिट कॉस्ट में संशोधन की मांग को रखेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वह हितधारकों और राज्य के मंत्रियों से बातचीत करेगें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि “मुझे इस बात पर गर्व या अहंकार नहीं है कि मैं सब जनता हू या मेरे दफ्तर में बैठे IAS अधिकारी सब जानते है मैं ज्ञान के लिए प्यासा हूं। खेती और किसानों के लिए जहां से भी संभव हो, मैं सबसे अच्छी जानकारी चाहता हूं।”