T 20 World Cup : क्या भारत लेगा इंग्लैंड से 2022 की हार का बदला ?
IND VS ENG SemiFinal 2 : जैसे कि भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला गियाना के प्रोविडेंज स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें भारत 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल में हुई करारी हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगा। आपको याद होगा कि 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को डोमिनेट तरीके से बिना कोई विकेट खोए हरा दिया था, जिसको अब तक भारतीय फैंस भुला नहीं पाएं हैं। इस बार इंग्लैंड से बदला लेने का यह अच्छा मौका है।
अगर बारिश से मुकाबला रद्द हो गया तो क्या होगा ?
हालांकि, मुकाबले को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है, क्योंकि गियाना में बारिश होने के आसार 70 % है । हो सकता है कि इस वजह से मुकाबला रुक-रुक कर हो या फिर ज्यादा बारिश होने के कारण मुकाबला रद्द हो जाए । अगर यह मुकाबला रद्द होता है तो भारत डीएलएस मेथड के जरिए सीधा फाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि भारत ने लीग स्टेज और सुपर 8 स्टेज दोनों में टॉप किया है, इस हिसाब से मुकाबला रद्द होने के कारण भारत सीधा फाइनल खेलेगा।
रिजर्व डे क्यों नहीं रखा गया ?
आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, क्योंकि अगर रिजर्व डे रखा जाता तो विजेता टीम को फाइनल के लिए बहुत ही कम समय मिलता। हालांकि मुकाबले को पूरा करने के लिए 4 घंटे 10 मिनट का समय अतिरिक्त रखा गया है । अगर बारिश नहीं होती है तो यह मुकाबला जरूर होगा और इस मुकाबले में भारत को जीतने के लिए पूरी जी जान लगाना पड़ेगी, क्योंकि इंग्लैंड के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, अगर इंग्लैंड की ओपनिंग साझेदारी जम गई तो भारत को बड़ी दिक्कत हो सकती है, इसलिए भारत को गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही टाइट रखनी पड़ेगी।
पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी
आपको बता दें कि पहला सेमीफाइनल आज सुबह 6 बजे हो चुका है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया है और पहली बार किसी वर्ल्ड कप में फाइनल में एंट्री कर ली है, तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका का मुकाबला कौनसी टीम के साथ होता है, वैसे ज्यादा चांसेज फाइनल में जाने के भारत के ही है, तो फिर भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मुकाबला हमें फाइनल में देखने को मिल सकता है ।