T20 वर्ड कप के पहले सेमी फाइनल में अफगानिस्तान की करारी हार, फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका
AFG vs SA T20 world cup : टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से था और यह मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। और इसी के साथ राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान की टीम के लिए यह टी20 बहुत अच्छा रहा सेमी फाइनल में टीम का दिल जरूर टूटा और राशिद खान बहुत मायूस दिखे। इसी के साथ हार के बाद राशिद खान ने अपने बयान में कहा कि हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हम इसमें असफल रहे। राशिद ने कहा यह टूर्नामेंट ने हमें बहुत कुछ सिखाया, इस हार से उभरना हमारी टीम के लिए बहुत मुश्किल है। हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे पर हालात ने वैसा नहीं होने दिया। टी20 की यही खासियत है हमें हर चीज के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए। इसी के साथ राशिद ने आगे कहा-साउथ अफ्रीका ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, हमें इस टूर्नामेंट में सफलता तेज गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से ज्यादा मिली थी। मुजीब की चोट ने हमें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों के अलावा मोहम्मद नबी ने भी नई गेंद के साथ काफी अच्छी गेंदबाजी की है। इसी कारण स्पिन गेंदबाजों का काम थोड़ा आसान जरूर हो गया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम का अच्छा रहा प्रदर्शन
अफगानिस्तान की टीम का सफर इस टी20 काफी शानदार रहा। इस टूर्नामेंट में अफगान ने यह बता दिया कि हम भी एक मजबूत टीम हैं। न्यूजीलैंड जैसी टीम को मात देकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की। भारत के खिलाफ अफगानिस्तान को हार का सामना जरूर करना पड़ा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हरा कर उन्होंने सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।