बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमी-फाइनल में पहुंची अफगानिस्तान
T20 world cup 2024: T20 वर्ड कप 2024 के सेमी फाइनल में पहली बार अफगानिस्तान ने पहुंच कर साबित कर दिया हम किसी से कम नहीं। आज मंगलवार सुबह हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर अपनी जगह सेमी फाइनल में पक्की की है। बारिश के चलते मैच में डकवर्थ लुईस नियम लाया गया जिसकी वजह से बांग्लादेश को जीतने के लिए 115 की बजाय 114 रन का टारगेट दिया गया। लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 105 रन पर ही ऑल आउट कर यह मैच जीत लिया। इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने अच्छी पारी खेली पर उनके साथ कोई नहीं टिक पाया और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। लिटन दास ने अपना अर्धशतक 41 गेंदों में पूरा किया और वह 54 रन बनाकर नॉट आउट रहे और बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाए।
दूसरे छोर पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की गेंदबाजी ने कहर मचाया और 4 विकेट लिए। इसके अलावा नवीन उल हक ने चार विकेट चटकाए। नवीन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया T20 विश्व कप से बाहर हो गई है। आपको बता दें, 2022 का T20 वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड जीता था। 27 जून को सुबह 6 बजे पहला सेमी फाइनल का मुकाबला अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका का होगा और इसके बाद दूसरा सेमी फाइनल रात 8 बजे भारत vs इंग्लैंड खेलेंगी। सेमी फाइनल में जो टीम जीतेंगी वह 29 जून को फाइनल खेलेंगी।