प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कृषि मंत्री शिवराज ने भी ली सांसद पद की शपथ
आज देश में लोकसभा चुनाव के बाद 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत हो गई है। जिसमें कुछ लोकसभा प्रत्याशियों ने सांसद पद की शपथ ली। देश के तीसरी बार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने सांसद पद की शपथ ली और उन्ही के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लोकसभा सत्र में शामिल हुए और उन्होंने भी आज सांसद पद की शपथ ली। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने शपथ ले ली है। बाकी सांसदों को भी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शपथ दिला रहे हैं।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी। वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे। यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली हैं।