T20WorldCupUpdates : क्या आज भारत लेगी ऑस्ट्रेलिया से बदला ?

IND Vs AUS T20 World Cup : आज रात 8 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला डेरन सैमी स्टेडियम में होने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। लेकिन आज भारत के पास उस हार का बदला लेने का मौका है।

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया तगड़ा झटका

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने 21 रन से हरा दिया था। जिससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। अब ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के ऊपर निर्भर हो गई है। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ऑस्ट्रेलिया को इतनी आसानी से भारत हरा पाएगी ? क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हम नजरंदाज नहीं कर सकते। ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जी जान लगाएगी, इसके लिए भारत के सभी खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना बहुत जरूरी है।

अभी प्लस में है ऑस्ट्रेलिया का रन रेट

वैसे अगर नेट रन रेट पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट प्लस में है और उनके पास दो अंक भी हैं। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट अभी 0.223 का है । अगर भारत आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो भारत 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगी। इस स्थिति में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 बराबर अंक होंगे और इस ग्रुप से सेमीफाइनल में दूसरी टीम कौन सी जाएगी इसका फैसला नेट रन रेट पर निर्भर हो जाएगा। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा देती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी । लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि वह भारत के खिलाफ मुकाबला ज्यादा रनों से ना हारे, तब उसे नेट रन नेट में ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

अगर वह मुकाबला हार जाती है, तो भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना संभव है। लेकिन उसे इस समीकरण पर निर्भर होना पड़ेगी कि कल होने वाले अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में अफगानिस्तान की हार हो । अगर ऐसी स्थिति बनती है तो ऑस्ट्रेलिया बेहतर नेट रन नेट के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। अब कल तक स्थिति समझ आ जाएगी कि कौनसी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us