MP: महामृत्युंजय जाप के बाद सामने आया CM शिवराज का बयान, कहा- भारत के मुकुटमणि हैं मोदी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी की लंबी आयु के लिए लंबी दीर्घायु और जी रक्षा हेतु महामृत्युंजय जाप करवाया। प्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर सहित सभी बड़े शिवालयों में भी महामृत्युंजय जाप हुआ। बता दें, पीएम मोदी के साथ हुई घटना का विरोध सबसे पहले करने वाले सीएम शिवराज थे और उनकी लंबी आयु के लिए महामृत्युंजय जाप का आगाज भी उन्हीं ने किया।

राजनीतिक विद्वेष इतना कैसा कि, कांग्रेस प्रधानमंत्री की जिंदगी से खेल जाए – CM शिवराज

जाप के बाद मीडिया को दिए बयान में सीएम शिवराज ने कहा कि- प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी भारत के करोड़ों करोड़ जनता के ह्रदय के हार है भारत के मुकुटमणि हैं पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान और स्वाभिमान प्रधानमंत्री जी ने बढ़ाया है एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण उनके नेतृत्व में हो रहा है।आज पूरे देश में और मध्य प्रदेश में भी, जनता के मन में रोष भी है गुस्सा भी है चिंतित भी है, लोग अचंभित है भारत के प्रधानमंत्री जी की, जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया! उनकी सुरक्षा को जानबूझकर, खतरे में डाला गया मैं, तो हैरत में हूं आश्चर्यचकित हूं मैं भी 15 साल से मुख्यमंत्री हूं जब कांग्रेस की सरकार थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री आते थे तो हर पल की चिंता हम करते थे।उनके साथ रहना, आना- जाना उस समय अगर भारत के प्रधानमंत्री की तरफ कोई उंगली उठाता था। मैं, अमेरिका गया था तो मुझे पूछा कि भारत के प्रधानमंत्री तत्कालीन मनमोहन सिंह के अन्डरअचीवर है मैने कहा भारत के प्रधानमंत्री अंडर अचीवर नहीं हो सकते भारत का गौरव है । यह हमारे देश की परंपरा रही है लेकिन, राजनीतिक विद्वेष इतना कैसा कि, कांग्रेस प्रधानमंत्री की जिंदगी से खेल जाए । कल जिन परिस्थितियों में उनको फ्लाईओवर पर रहना पड़ा भगवान की कृपा है कि वह सुरक्षित है। पूरा देश चिंतित है, मै मेडम श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी से कहना चाहता हूं राजनीतिक मतभेद ऐसा नही होता की विद्वेष की अग्नि में आप जल उठो और कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री जी के साथ यह व्यवहार!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us