पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज एक दिवसीय ओडिशा दौरे पर, चुनाव प्रबंधन समिति और कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

भोपाल- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 फरवरी को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पूर्व सीएम ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित जगतसिंहपुर में लोकसभा क्षेत्र में बूथ त्रीदेव, बूथ समिति की बैठक लेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं कटक लोकसभा क्षेत्र में श्री चौहान चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में सहभागिता करेंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री माँ कटक चंडी मंदिर में दर्शन-पूजन कर अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।