पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- सब स्वतंत्र हैं, कोई भी नेता किसी भी पार्टी से बंधे हुए नहीं हैं

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उम्मीदवारों के नाम को लेकर कमलनाथ ने कहा कि पार्टी तय करेगी लोकसभा चुनाव कौन लड़ेगा। अभी कोई नाम तय नहीं है। जब छिंदवाड़ा से कौन चुनाव लड़ेगा इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा यह भी पार्टी तय करेगी।इसके बाद प्रमोद कृष्णन के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर बोले कि हर व्यक्ति स्वतंत्र है, कोई किसी भी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है।