विकसित भारत यात्रा मोदी जी की गारंटी पूरी करने की यात्रा है – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल दौरे के दूसरे दिन एट्टुमानूर महादेवा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की। साथ ही पूर्व सीएम ने कोट्टयम जिले के ग्राम पाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा मतलब हितग्राहियों को लाभ लेने की यात्रा, जनता के सपने पूरे करने की यात्रा, गरीब कल्याण की यात्रा है। इसे पार्टी और पॉलिटिक्स से अलग रखना चाहिए। यह कोई मोदी जी के लाभ की यात्रा नहीं है, यह जनता की जिंदगी बदलने की यात्रा है।
मोदी राज ही राम राज है
मोदीराज मतलब रामराज.. आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार।
मोदीराज मतलब रामराज.. पीएफआई पर प्रतिबंध।
मोदीराज मतलब रामराज.. लवजिहाद जैसे जो गलत कामों पर अंकुश लगाने का काम।
मोदी राज मतलब राम राज.. जनता की सुरक्षा का पूरा इंतजाम।
मोदी राज मतलब राम राज.. महिला सशक्तिकरण, 10 करोड़ बहनें आज महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ चुकी है। आजीविका मिशन के माध्यम से उनकी आजीविका बढ़ाने का निरंतर काम हो रहा है।
मोदी राज मतलब राम राज.. लखपति दीदी बनाएंगे 2 करोड़ लखपति दीदी, यानी हर दीदी की, हर बहन की आमदनी सालाना 1 लाख से ज्यादा हो।
मोदी राज मतलब राम राज.. उज्जवला गैस कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ बहनों को निशुल्क गैस चूल्हे प्रदान किए गए।
मोदी राज मतलब राम राज.. स्ट्रीट वेंडर्स बिना ब्याज का लोन। जिसमें लाखों स्ट्रीट वेंडर इस योजना का लाभ उठाकर अपने आजीविका की गाड़ी को चला रहे हैं
मोदी जी की गारंटी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल के ग्राम पाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हितग्राहियों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी के गारंटी को पूरा करने की यात्रा है। उन्होंने कहा कि, मोदी की गारंटी आपकी सुरक्षा की गारंटी..
मोदी की गारंटी आपके सम्मान की गारंटी
मोदी की गारंटी आपके स्वाभिमान की गारंटी
मोदी की गारंटी आपके रोजगार की गारंटी
मोदी की गारंटी आपके रोजगार की गारंटी
मोदी की गारंटी बच्चों की शिक्षा की गारंटी
मोदी की गारंटी सबके सम्मान की गारंटी
केरल में कुश्ती, दिल्ली में दोस्ती
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल में लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, लेफ्ट और कांग्रेस केरल में वैसे दो पार्टियां हैं लेकिन क्राईम, करप्शन और कमीशन जैसे काम दोनों साथ मिलकर कर रहे हैं। इंडी गठबंधन में दोनों साथ-साथ हैं लेकिन केरल में कुश्ती और दिल्ली में दोस्ती इनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। एक सोलर घोटाला करती है तो दूसरी डॉलर घोटाला। करप्शन के मामले में चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। दोनों सरकारें लोकतंत्र को कुचलने का काम करती हैं। एक तरफ कांग्रेस जहां करोड़ों भारतवासी भगवान राम को अपना आराध्य मानते हैं उनकी आस्था पर चोट कर रही हैं और राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एलडीएफ की सरकार सबरी माला में आव्यवस्था की जिम्मेदार है। दोनों मिलकर केरल को लूटने का काम कर रहे हैं।
केरल में जनता, मुख्यमंत्री पर कैसे भरोसा करें
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हमला बोलते हुए कहा कि, सीएम पर जनता कैसे भरोसा करें जिसका सीएमओ तस्करी में लिप्त हो, जिसके पीएस तस्करी में लिप्त हों। अभी-अभी तो जो घोटाला सामने आया है वह आश्चर्यचकित कर देता है। मुख्यमंत्री अपने परिवार को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अपनी बेटी की कंपनी को पीछे से लाभ पहुंचा रहे हैं। इनकम टैक्स इंटिरिम सेटलमेंट कोर्ट कह रहा है कि पैसा जो बेटी के अकाउंट में आया है पर्सनल डोनेशन जैसा है वहीं रजिस्टार ऑफ कंपनी की रिपोर्ट में इसे करप्शन और ब्लैक मनी का नाम दिया जा रहा है। एक और सीएम का परिवार करप्शन में लिप्त है वहीं दूसरी ओर सीएम ने अपने दामाद को मंत्री बनाकर परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। केरल की जनता इनके कुशासन से त्रस्त है। लोकसभा चुनाव में एलडीएफ, यूडीएफ दोनों को अब जनता ही सबक सिखाएगी। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी केरल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारी सफलता प्राप्त करेगी।
जनता की जिंदगी बदलने की यात्रा है
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि, विकसित भारत यात्रा को सफल बनाने के लिए जो साथी इस काम में जुटे हैं उन सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं। बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं बैंक के सभी अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। विकसित भारत संकल्प यात्रा मतलब सेवा का महायज्ञ और हम सब मिलकर उनको लाभ पहुंचा रहें हैं जिनको अब तक लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि, पहले कभी देखा था कि, सरकार और सरकार के अधिकारी गांव- गांव जा रहे हैं हर द्वार पर जा रहे हैं और उन लोगों को ढूंढ रहे हैं जो पात्र थे लेकिन योजनाओं का लाभ नहीं मिला। जिन्होंने योजना का लाभ उठाया वह अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी कह रहे हैं और जिन्होंने लाभ नहीं उठाया उनसे फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। मुझे खुशी है की लाखों- लाख हितग्राहियों ने जिन्हें लाभ नहीं मिला अपने आवेदन दिए हैं उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
मंदिरों में दर्शन कर की पूजा-अर्चना
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय केरल दौरे के दौरान आदि गुरू शंकराचार्य महाराज जी की जन्मभूमि कालडी में पहुंचकर आदि गुरू के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। केरल राज्य के कोट्टायम जिले में चार हिंदू मंदिरों का समूह है, जिसे ‘नालम्बलम’ कहा जाता है। रामापुरम में श्री राम मंदिर, कुडप्पुलम में लक्ष्मण स्वामी मंदिर, अमानाकारा में भरत स्वामी मंदिर और मेथिरी में शत्रुघ्न स्वामी मंदिर। ये चारों मंदिर रामापुरम पंचायत के 3 किमी क्षेत्र के अंदर स्थित हैं। मलयालम केलेंडर के कारकिडाकम माह को रामायण माह के रूप में मनाया जाता है और इस माह में लाखों श्रद्धालु इन चारों मंदिरों में दर्शन करने आते हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नालम्बलम समूह के इन चारों मंदिरों में दर्शन व पूजन किया।
केरल दौरे पर की मंदिर में सफाई
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं। श्री चौहान ने 18 और 19 जनवरी को केरल के अलग-अलग गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में सहभागिता की और हितग्राहियों व आमजन को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम ने लाभान्वित हितग्राहियों के योजना के लाभ उठाने की कहानियां भी सुनी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कोट्टयम जिले के ग्राम चिंगवनम, मारियापल्ली और पाला में विकसित बारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर श्री चौहान ने केरल के कोट्टयम जिले स्थित तिरूनक्कारा श्री महादेवा मंदिर में साफ-सफाई भी की।