जब से पूर्व मुख्यमंत्री अपने नए बंगले B-8 शिफ्ट हुए हैं तभी से ही लोगों का जमावड़ा लगा है। दो दिन पहले जब उन्होंने अपने घर के बाहर ‘मामा का घर’ का बोर्ड लगाया है तब से उनके घर से आते-जाते लोग रुक-रुककर सेल्फी ले रहे हैं। बता दें, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए घर को ‘मामा का घर’ नाम दिया है। शिवराज के चाहने वाले उन्हें मामा जी कहकर बुलाते हैं। शिवराज भले ही अब राजगद्दी से उतर गए हों लेकिन आज भी वे प्रदेश के लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। या तो वे किसी के भाई हैं या फिर किसी के मामा। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर बायो में भी भैया और मामा लिख लिया है।