उज्जैन में विकास के काम रूकेंगे नहीं, लगातार होते रहेंगे,CM शिवराज
उज्जैन,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में शामिल हुए,मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के ₹554.89 करोड़ के 9 विकासकार्यों का शिलान्यास एवं ₹159.99 करोड़ के 7 कार्यों का लोकार्पण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन का नाम लेते ही मेरा रोम-रोम पुलकित हो जाता है…उज्जैन में विकास के काम रूकेंगे नहीं, लगातार होते रहेंगे।उज्जैन अध्यात्म का केंद्र तो है ही, अब उद्योगों का केंद्र भी बनने जा रहा है। महाकाल महाराज की कृपा से एक के बाद एक उद्योग यहां लग रहे हैं।हमने पूरे मध्यप्रदेश में 15 MSME कलस्टर का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है।अब एक साथ 552 उद्योग लगने वाले हैं, जिससे 28,300 बच्चों को रोजगार मिलेगा।उज्जैन में लगने वाले उद्योगों में जिले के बच्चे ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ के अंतर्गत काम सीखने के साथ ही ₹10 हजार तक कमाएंगे भी।साथ ही प्रदेश में अगले साल फिर 1 लाख सरकारी नौकरियां निकलेंगी।जिस महाकाल महालोक ने उज्जैन व पूरे प्रदेश की सूरत बदल दी, उस पर भी कांग्रेस को आरोप लगाते हुए शर्म नहीं आयी। लेकिन हम रूकने वाले नहीं हैं, महाकाल महालोक के दूसरे चरण का लोकार्पण भी धूमधाम से होगा।सीएम ने कहा हम धर्म-अध्यात्म के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं और जनता की सेवा करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा, सबको जमीन देकर पक्के मकान बनाए जाएंगे।मध्यप्रदेश में अब बहनों का दौर है, मेरी लाड़ली बहनों, ये शिवराज की गारंटी है,’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की राशि बढ़कर ₹3,000 तक पहुंचने वाली है।सीएम ने कहा फसलें सूख रही थीं, खेतों में दरारें पड़ने लगीं थीं। ऐसे में मुझे एक ही रास्ता दिखा “महाकाल महाराज की शरण”।हमने महाकाल महाराज की विद्वान पंडितों के साथ पूजा-अर्चना की। उन्हीं की कृपा से आज मध्यप्रदेश में भरपूर बारिश हुई है।हे महाकाल महाराज! अपनी कृपा ऐसे ही बरसाते रहना, सुख समृद्धि और ऋद्धि-सिद्धि हमारी जनता की जिंदगी में लाते रहना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ₹500 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सर्वसुविधायुक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास के नाम एवं लोगो का विमोचन किया। सीएम ने कहाजब तक जान रहेगी, तब तक जनता की सेवा करता रहूंगा,उज्जैन में बहुत ही जल्द एक ‘अन्न क्षेत्र’ का निर्माण किया जाएगा, ताकि महाकाल की नगरी से कोई भूखा न जाये।