घमंडिया गठबंधन की नीति,सनातन को समाप्त करना,PM मोदी
बीना,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल में मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपये की नई योजनाओं का एलान किया है. मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफायनरी परिसर में ₹49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स एवं ₹1800 करोड़ की विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया प्रधानमंत्री ने राज्य में दस नई औद्योगिक परियोजनाएं शुरू करने का एलान भी किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि नया पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स न सिर्फ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा, बल्कि बीना के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नर्मदापुरम जिले में इलेक्ट्रिसिटी एंड रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी दस परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा इंदौर में दो आईटी पार्क की आधारशील भी रखी गई. इलेक्ट्रिसिटी एंड रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट को 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा. वहीं, इंदौर में लगभग 550 करोड़ की लागत से बनने वाला ‘आईटी पार्क 3 और 4’ आईटी और आईटीईएस सेक्टर को बढ़ावा देगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा. रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा और इसे कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनने की परिकल्पना की गई है.पीएम ने कहा, “बुंदेलखंड वीरों की भूमि है. इसे बीना और बेतवा दोनों का आशीर्वाद प्राप्त है.” पीएम मोदी ने कहा, “मैं शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे आने और राज्य के लोगों से मिलने का मौका दिया. आज हम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.” हमारे देश में कई राज्यों का बजट 50,000 करोड़ रुपये नहीं है…” पीएम मोदी ने कहा, “आज बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा…आधुनिक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बीना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इससे यहां नए उद्योग आएंगे और एमएसएमई को अवसर मिलेंगे और युवाओं को रोजगार अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के INDIA गठबंधन पर कड़ा हमला करते हुए इसे घमंडिया गठबंधन करार दिया है। उन्होने कहा कि देश में कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं और इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I. Alliance बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं।इस गठबंधन के लोग सनातन की परंपरा को समाप्त करने आए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि “इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है। इन्होंने अपने एक Hidden Agenda भी तय कर लिया है। इन्होने पिछले दिनों मुंबई में हुई मीटिंग में आगे घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति रणनीति बना दी है। इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति है, भारत की संस्कृति पर हमला करने की। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो। घमंडिया गठबंधन की नीति है, सनातन को समाप्त करो। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को इनसे सतर्क रहना है। सनातन को हटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। भारत को जिन विचारों ने, संस्कारों ने, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है ये उसे समाप्त करना चाहते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ये इंडी-गठबंधन सनातन परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। घमंडिया गठबंधन की नीति से देश के कोने-कोने में हर सनातनी को सतर्क रहना है। सनातन को हटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं।सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र 3 आज सिर्फ बीना को नहीं, पूरे प्रदेश को लगभग ₹1 लाख 50 हजार 200 करोड़ के निवेश की सौगात देने आए हैं।कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा, लेकिन मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि हमारी “केन और बेतवा” परियोजना मंजूर हो गई है। अब 20 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई होगी, जिससे पूरा बुंदेलखंड बदल जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा बुंदेलखंड की इस धरती पर जो पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बन रहा है, इससे क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल जायेगी।इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण से अभी 40 हजार लोगों को और इसके बनने के बाद जो अन्य यूनिट आयेगी, उससे 2 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।”आज चारों तरफ मोदी मंत्र गूंज रहा है”#G20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद मुझे यह कहते हुए गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ देश, बल्कि विश्व का कल्याण हो रहा है।