CM शिवराज ने वन रक्षा शहीदों की सम्मान निधि बढ़ाई

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर राज्य वन शहीद स्मारक और चंदनपुरा नगर वन का लोकार्पण किया साथ ही वन महोत्सव में सहभागिता की मुख्यमंत्री ने कहा राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर मैं वन बचाने वाले सभी शहीदों के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ।उन्होंने कहामैं महाकाल महाराज को प्रणाम करता हूं।हृदय से की गई प्रार्थना जरूर सुनी जाती है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में वर्षा हो रही है, जिससे फसलें संभल गई हैं और हम सूखे से बच गए हैं।वनों और वृक्षों का महत्व भारत में आज से नहीं है, बल्कि हजारों साल पहले से है। मत्स्य पुराण में कहा गया है कि दस कुओं के बराबर एक बावड़ी होती है, दस बावड़ियों के बराबर एक तालाब होता है, दस तालाबों के बराबर एक पुत्र होता है और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है।मैं वन विभाग को बधाई देता हूं, जिनकी वजह से मध्यप्रदेश आज वनों की रक्षा करने वाला प्रदेश बन गया है। सीएम ने कहा आपने वन बचाये, वन्य प्राणियों को भी बचाया, हम फिर टाइगर स्टेट हैं।मैं वन विभाग का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर हमने फैसला किया है… वन रक्षा शहीदों को मिलने वाली सम्मान निधि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹25 लाख दी जाएगी।