अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में MP का इंदौर प्रथम

भोपाल,अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश पर्यावरण विभाग के सहयोग से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव शामिल हुए साथ कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग भी शामिल हैं। यह कार्यक्रम पहली बार भोपाल में आयोजित किया गया है।स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर को प्रथम, आगरा को द्वितीय और महाराष्ट्र के ठाणे को तृतीय पुरस्कार दिया गया।सीएम चौहान ने इस कार्यक्रम में कहा, प्रकृति का शोषण नहीं दोहन किया जाना चाहिए। प्रकृति से उतनी मात्रा में ही लेना चाहिए जितनी आवश्यकता है। भारत कहता है कि, एक ही चेतना हम सब में है। सभी प्राणियों में सद्भाव और विश्व का कल्याण हो ऐसी कामना हम करते हैं। पीएम मोदी विश्व को life का संकल्प दिया। मध्यप्रदेश इन सभी संकल्पनाओं को धरातल पर लागू करने का काम कर रहा है। हमने जो प्रयास किये हैं उसके परिणाम आ रहें हैं। पांच तत्वों में से एक पवन है। यदि वायु स्वच्छ न हो तो जीवन संभव नहीं हैं। इंदौर को तो सभी प्रतियोगिता में प्रथम आने की आदत हो गई है। जिन शहरों को यहाँ पुरस्कार मिला है उन्हें भी बधाई। मध्यप्रदेश के भोपाल को 5 वे जबलपुर को 13 वां और ग्वालियर को 41 वां स्थान मिला है। 3 से 10 लाख आबादी श्रेणी में सागर को 10 वन और 3 लाख से कम की आबादी में देवास को छटवां स्थान मिला है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us