UP चुनाव: बाजेपी की मुश्किलें बढ़ीं, हो सकता है बड़ा बदलाव
उत्तरप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। पार्टी के बड़े दिग्गज नेता लगातार रैलियां कर बीजेपी को विजय बनाने का आग्रह कर रहे हैं। अब बीजेपी के सामने सपा टक्कर के साथ खड़ी है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने 100 विधायकों के टिकिट काटने का फैसला किया है जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में तेजी से चल रही है।
एक्शन मोड में सपा
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी एक्शन मोड में है। बता दें, बीजेपी की वर्तमान विधायक माधुरी वर्मा ने कुछ दिन पहले सपा का दामन थाम लिया था, बहरहाल माधुरी वर्मा को लगा कि शायद उनका टिकट कट सकता है इसलिए वो सही वक्त पर पाला बदलकर सपा में चली गईं।