CM शिवराज ने एमपी डॉक्टरों को 7वां वेतन देने का ऐलान किया

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में 2000 बिस्तरीय चिकित्सालय, नवीन ओपीडी ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज, नर्सिंग हॉस्टल एवं सीट वृद्धि परियोजना का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मुझे बताते हुए बड़ी खुशी है कि आज गांधी चिकित्सा महाविद्यालय का नवीन भवन बनकर तैयार है।एक जमाना था, जब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था। आज प्रदेश की ग्रोथ रेट 19.76% है, जो देश में सबसे ज्यादा है।हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। देश की जीएसडीपी में हमारा योगदान पहले 3.6% हुआ करता था, आज बढ़कर 4.6% हो गया है।जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे। अब हम मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाते-बढ़ाते 30 तक लेकर जाने वाले हैं।सीएम ने कहा भाेपाल गैस त्रासदी एवं कोरोना महामारी जैसी घटनाएं कभी भुलाई नहीं जा सकतीं और ऐसे कठिन समय में मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हुई सेवा अद्भुत, अद्वितीय एवं अतुलनीय है।मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं गृह इत्यादि सभी विभागों के चिकित्सकों के लिए, DACP की व्यवस्था लागू की जाएगी।साथ ही मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर्स को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।