भाजपा में सामूहिक नेतृत्व पर श्रेष्ठतम तो शिवराजसिंह ही हैं,केंद्रीय मंत्री तोमर
भोपाल,मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है।इसकी जानकारी के संबंध में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई ।इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे,पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि विधानसभा चुनावों के पहले बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, ये यात्राएं 3 सितंबर से प्रारंभ होंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे।भाजपा प्रदेश के पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। इन यात्राओं का रोडमैप फाइनल करने और इसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी। यहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नरेंद्रसिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, यात्रा के प्रदेश संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विचार विमर्श किया। बैठक में यह तय किया गया कि जन आशीर्वाद यात्राओं में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। देशभर के बीजेपी के वरिष्ठ नेता अलग अलग जगहों पर इन यात्राओं में शिरकत करेंगे।18 दिन में 92 दिन का काम करने का अभिनव प्रयास ही जनआशीर्वाद यात्रा है और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह यात्राएं अपने सोपान तक पहुँचेगी, ऐसा मुझे विश्वास है।प्रेसवर्ता में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर बोले शिवराजसिंह हमारे नेता हैं, सीएम हैं। 18 दिन की इन यात्राओं में शिवराजसिंह हर दिन रहेंगे। बीजेपी में सामूहिक नेतृत्व पर श्रेष्ठतम तो शिवराजसिंह ही हैं…क्योंकि वे सीएम हैं।उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा, मध्य प्रदेश ने बूथ विजय संकल्प अभियान से लेकर विधानसभा सम्मेलन तक सफलतापूर्वक संपन्न किये हैं।भाजपा विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाला राजनीतिक दल है।2003 से पहले मध्य प्रदेश दुर्वास्था के दौर में था, भाजपा सरकार ने उसमें अमूलचूक परिवर्तन करने का काम किया है।विकास की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश में अभूतपूर्व काम हुए हैं।प्रेसवार्ता में अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में हर चुनाव में भाजपा नेतृत्व जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सरकार के जनकल्याण के कार्यों को प्रत्येक विधानसभा में जन-जन तक पहुँचाती है।इस वर्ष पाँच जनआशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी लेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” संकल्प के साथ भाजपा सरकार गरीब कल्याण के काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने पाँच जनआशीर्वाद यात्राओं की रचना की है।
यात्रा क्रमांक -1 विंध्य संभाग के चित्रकूट से 3 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
यात्रा क्रमांक – 2 महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ भी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
यात्रा क्रमांक – 3 इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
यात्रा क्रमांक – 4 उज्जैन संभाग से 4 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
यात्रा क्रमांक – 5 ग्वालिय-चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
यह पाँचों जनआशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 10 हजार 643 किमी की दूरी तय करेंगी। इस दौरान 678 रथ सभाएं, 211 बड़ी सभाएं होंगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर को इन पांचों यात्राओं का समागम भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा, जिसमें 10 लाख कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे।