हमारी सारी योजनाएं बंद करके कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया था।CM
शिवपुरी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के पोहरी में सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹77 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया साथ ही ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाकर साड़ी, पानी की बॉटल, छाता आदि सामग्री प्रदान की।सीएम शिवराज ने कहा सुशासन तथा जनकल्याण के संकल्प के साथ हम सरकार चला रहे हैं। मेरी बहनों के जीवन में कोई दुःख-दर्द न रहे, उनके रास्ते के सारे काँटे साफ हों और वह खुशहाल जीवन जी सकें, इसकी हमने दिन-रात चिंता की है। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद कर देती है..सवा साल में उन्होंने मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह कर दिया था।लेकिन भारतीय जनता पार्टी का ये संकल्प है कि, कोई भी गरीब बिना मकान के नहीं रहेगा, सबका पक्का मकान बनाया जाएगा।मध्यप्रदेश में सभी गरीबों को रहने की जमीन उपलब्ध करायी जाएगी, इसके लिए हमने मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना बनाई है।हर दो महीने में गरीब किसानों के खाते में ₹2,000 आते रहेंगे, ताकि किसान ब्याज के चक्कर में न फंसे। सीएम ने कहा ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, हमारे लिए गरीब ही हमारा भगवान है।