अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए ही राजनीति में आया था।CM शिवराज
सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की ओर ₹15 करोड़ 33 लाख से अधिक लागत की खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे आज कहते हुए खुशी है कि 15.33 करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाकर, पानी खींचकर खजूरी के खेतों तक पानी ले जाने का कार्य हम कर रहे हैं। हर खेत तक पानी पहुंचाकर ही मैं चैन की सांस लूंगा। हमारी सरकार ने गांवों में सड़कों का जाल बिछाया है। जितने भी टोले मजरे बिजली से वंचित हैं उनके हर घर में बिजली ले जाऊंगा, सभी के पास पक्का मकान हो, इसके लिए सर्वे करवाऊंगा और ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ के अंतर्गत मकान बनवाऊंगा।मुख्यमंत्री बोले- संपूर्ण मध्यप्रदेश मेरा परिवार है। मैं बुजुर्गों का बेटा, बहनों का भाई और भांजे-भांजियों का मामा हूँ। मुख्यमंत्री बनकर मैंने अपनी बहनों के लिए, गरीबों के लिए, बेटे-बेटियों के लिए दिन-रात काम किया। गाँव, हर खेत में पानी पहुँचे, यही मेरा संकल्प है। बहनों पैसे की परवाह मत करना, तुम्हारा भाई मुख्यमंत्री है। लाड़ली बहना योजना के पैसे 1,000 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3,000 करूँगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अपने साथियों के साथ पदयात्रा की थी। उस समय मैंने देखा था कि प्रदेश में सड़कें, स्कूल, अस्पताल नहीं थे। हमारे आदिवासी भाई परेशान थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने प्रदेश की सड़कें बेहतर की, अच्छे स्कूल बनवाए, अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक किया, जिससे मेरे आदिवासी भाई बहनों को कोई परेशानी ना हो।इसी बीच उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि सवा साल की कांग्रेस सरकार ने हमारी जमीन का कब्जा हटाने का ष्डयंत्र रचा था। उस वक्त मैं मुख्यमंत्री नहीं था, लेकिन मैंने कहा था कि जब तक शिवराज सिंह चौहान जिंदा है, मैं जमीनों का कोई कब्जा नहीं हटने दूंगा।कांग्रेस सरकार में फॉरेंस्ट अधिकारी आदिवासी भाई-बहनों को परेशान करते थे। वह आदिवासी भाई बहनों से उनके काम करने के बदले मुर्गा मांगते, तो कभी बकरा मांगते। मैं इन अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए ही राजनीति में आया था।सीएम ने कहा कांग्रेस सरकार में पीने का पानी भी नहीं था। लोग पीने के पानी के लिए परेशान थे। मेरी सरकार में पीने के पानी के लिए नर्मदा जी का पानी आ रहा है। आप लोगों ने कभी सोचा था कि पीने के पानी के लिए नर्मदा का पानी मिलेगा।आज तुम्हारा भाई ऐलान करता है कि किसी भी बहन को गरीब नहीं रहने दूँगा।