जनता हमारे लिए भगवान है। मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं।”सीएम
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित “स्वतंत्रता दिवस” समारोह में कहा कि “गर्व से कहो… हम भारतवासी हैं।मुख्यमंत्री ने कहा जिन गरीब भाई-बहनों का नाम “आवास प्लस” में भी नहीं है, उनके नाम नई योजना “मुख्यमंत्री जन आवास” में जोड़कर, उन्हें नि:शुल्क पक्का मकान देने का काम हमारी सरकार करेगी।ये कहते हुए मुझे गर्व है.मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की एक बड़ी क्रांति हुई है।रोजगार के क्षेत्र में मध्यप्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है… शासकीय नौकरियों में भर्ती करने के साथ-साथ स्व-रोजगार की कई योजनाएं मध्यप्रदेश में निरंतर चल रही हैं और अब 22 अगस्त को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना भी लॉन्च होने जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा आज हमने परेड में हमारी बेटियों का अद्भुत प्रदर्शन देखा… मुझे कहते हुए गर्व है कि हमने ये फैसला किया था कि हम पुलिस में 30% भर्ती बेटियों की करेंगे।मेरे किसान भाइयों और बहनों, याद करो वो दिन, जब आपको 16-17% ब्याज पर कर्जा मिलता था, लेकिन हमने इसे घटाकर 0% किया।मध्यप्रदेश में कमजोर वर्ग के कल्याण की अद्भुत क्रांति हुई है।सीएम ने कहा आज हम ये फैसला कर रहे हैं…जो परिवार इनकम टैक्स नहीं देते या जिनको चिकित्सा की सुविधा का लाभ अन्य किसी योजना के अंतर्गत नहीं मिलता है, उन सबको आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित कर लिया जाएगा।जनता हमारे लिए भगवान है। मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं।”अमृतकाल में मध्यप्रदेश कृषि, युवा, महिला, कौशल और ग्रीन टेक्नोलॉजी के पंचामृत की शक्ति से आगे बढ़ेगा।सीएम ने कहा कि हमारे पुलिस के साथी प्रदेश में कानून और व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दिन-रात कार्य करते हैं।हमने तय किया कि पुलिस के आरक्षक से उपनिरीक्षक स्तर के कर्मचारियों को शासकीय कार्य के लिए की गयी यात्रा हेतु प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल की कीमत की प्रतिपूर्ति की जायेगी।साथ ही हमने पौष्टिक आहार भत्ते को ₹650 से बढ़ाकर ₹1000 और किट क्लोथिंग भत्ते को बढ़ाकर ₹5000 करने का काम किया है।