सोनिया जी, राहुल जी क्या आप सारी जनता को राक्षस मानते हैं – CM शिवराज
भोपाल- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान जिसमें उन्होंने भाजपा को वोट देने वाली देश की जनता को राक्षस कह दिया उसको लेकर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया हैं । CM शिवराज ने कहा जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। ये कांग्रेस है जिसके नेता कह रहे हैं जनता राक्षस है। क्या भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाले करोड़ों – करोड़ लोग राक्षस हैं।
सोनिया जी, राहुल जी आप क्या मानते हैं? आप क्या सारी जनता को राक्षस मानते हैं? भारतीय जनता पार्टी के हम लोग जनता को भगवान मानते हैं और मैं भी हमेशा कहता हूँ, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है उसमें रहने वाली जनता हमारी भगवान है, उस जनता के पुजारी हम हैं। आप राक्षस भी कह रहें हैं और श्राप भी दे रहे हैं, आप जनता को भगवान नहीं मानते हैं आप स्वयं को भगवान मानते हैं और श्राप दे रहे हैं। क्या यही आपकी मोहब्बत की दुकान है?
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का यह बयान आने वाले आम चुनाव में मुख्य मुद्दा बन सकता है क्योंकि जनता को राक्षस कहना कांग्रेस पार्टी को काफी महंगा पड़ने वाला है लोकतंत्र में चुनाव आते हैं जाते हैं जनता का मत किस्मत के साथ होकर किस जल को जाएगा यह लोकतंत्र की ताकत है परंतु लोकतंत्र में इस प्रकार के बयानों को देना और जनता को राक्षस बताना कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं को महंगा पड़ता दिखाई देगा। इससे पूर्व भी कांग्रेस के तमाम नेताओं के बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कई शब्दों की श्रंखला से भरे पड़े हैं, पर इस बार जनता को ही अपशब्द बोलना किसी भी तरह से जायज नही हैं।