लहार की जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात.CM शिवराज
लहार।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार में लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए और लहार की जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री जिले में लगभग 137 करोड़ रुपये के 31 विकास कार्यों का ई-लोकार्पण और लगभग 360 करोड़ रुपये के 336 विकास कार्यों का ई-भूमिपूजन किया है।कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, मेरी बहनों.. पैसा इज्जत, विश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाता है। बहनें मजबूर न रहें मजबूत बनें, इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। आज प्रदेश की सवा करोड़ बहनों को भाजपा सरकार हर महीने 1 हजार रुपये दे रही है। तुम्हारी जिंदगी में खुशियां लाना ही भाजपा सरकार का मकसद है। बहनों चिंता मत करना धीरे-धीरे 1 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर हम 3 हजार रुपये तक लेकर जाएंगे।हमने चुनावों में बहनों को 50 प्रतिशट सीटें आरक्षित करके राजनीति में सशक्त बनाया, अब बहनें चुनाव जीतकर गांवों और शहरों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पुलिस की भर्ती में भी 30 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें शासकीय सेवा करने का अवसर दिया।सीएम शिवराज ने कहा कि रक्षाबंधन पर मैं अपनी बहनों को तोहफा दूंगा, 27 तारीख को रविवार के दिन सभी बहने अपने गांव में पंचायत में इकट्ठा होना। उस दिन सीएम शिवराज उनसे बात भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- मैं 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे फिर अपनी बहनों से जुड़ने वाला हूं…मध्यप्रदेश में इस बार ऐसी राखी मनाएंगे, जिसे दुनिया देखेगी।